कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मंत्री तुलसी सिलावट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के कई बड़े चेहरे उनके संपर्क में हैं और वो बीजेपी में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से ये लोग हताश और परेशान हो चुके हैं। वह अपनी पीड़ा हमें लगातार बता रहे हैं।
BIG BREAKING: पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, क्या इन पर भी चलेगा ‘मामा का बुलडोजर’ ?
मंत्री सिलावट के इस बयान के बाद सियासत के बाजार में यह चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है कि क्या मध्यप्रदेश में एक बार फिर ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम दिया जा सकता है? वहीं जब कांग्रेस के अंदरखाने की इन हलचलों के बारे में पूर्व मंत्री और भितरवार से विधायक लाखन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उनकी ही जड़ों को हिला देने वाला बड़ा दावा किया है।
पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि भाजपा के कई ‘गद्दार’ हमारे संपर्क में हैं। वह हमसे सम्पर्क साधे हुए हैं और कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं। वह रो-रोकर अपनी पीड़ा मुझे बता रहे हैं। लेकिन हमने उनको कह दिया है कि हमारे यहां जगह फुल है, आपके लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है। पूर्व मंत्री लाखन सिंह से जब यह सवाल किया गया कि आखिर सिंधिया समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी में किस तरह की पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है तो इसको लेकर उनका कहना है कि यह सभी दल-बदलू बीजेपी के कैडर बेस्ट सिस्टम से परेशान हैं। इनके हालात अल्लर बैल जैसे हैं। लिहाजा भाजपा जिस दिन कांग्रेस के नाम बताएगी। मैं भी दलबदलू लोगों की सूची को सार्वजनिक कर दूंगा।
बहरहाल, वार-पलटवार के बीच क्या सिंधिया समर्थक विधायक- मंत्री फिर कांग्रेस में वापसी चाहते हैं? क्या कांग्रेस के अंदर भी कई विधायक और पूर्व मंत्री जैसे बड़े चेहरे भाजपा का दामन थामना चाहते हैं? ऐसे तमाम सवाल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन हकीकत क्या है यह आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें