धमतरी. कलेक्टर पीएस एल्मा और BEO नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पढ़ रहे बच्चों के पालकों और ग्रामवासियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है.
शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा में आई मुश्किलों को दूर करने के लिए पालकों और समुदाय से संवाद कर बच्चों में विषय आधारित सीखने की क्षमता के विकास पर चर्चा की जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को ग्राम पंचायत मेचका के आश्रित ग्राम खालगढ़ स्थित शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया.
देवी धुन में झूमे मंत्री कवासी: हाथ में मोर छड़ी और धोती पहनकर भक्ति में हुए लीन, VIDEO में देखिए कैसे झूमे लखमा
शिक्षा पर जोर देने की अपील
इस दौरान बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षा चौपाल के बारे में विस्तार से बताते हुए शिक्षा विभाग की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए पालकों और समुदाय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए शिक्षा के विकास के लिए सहयोग करने की अपील की. बीईओ ने शिक्षा चौपाल में उपस्थित पालकों खासकर बच्चों की माताओं को बच्चों के शिक्षा पर, शाला में नियमित उपस्थिति पर ध्यान देने के लिए कहा.
बीईओ ने देखी भोजन की गुणवत्ता
इस दौरान बीईओ ने बच्चों के साथ खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता देखी. साथ ही मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाली महिला समूह को आवश्यक निर्देश दिए. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच विमला धुर्वा, एसएमसी अध्यक्ष रामजी बेतकार, भगवान सिंह नेताम, इंद्र कुमार नेताम, संकुल प्राचार्य केएल बिसेन, संकुल समन्वयक अशोक बिसेन आदि मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक