रायपुर। छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य जहाँ कभी लाखों की संख्या फर्जी राशन कार्ड बनाकर घोटाला होता है, तो कभी फर्जी मजदूर कार्ड का बनाकर. इसका खुलासा किसी और नहीं किया बल्कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने रायपुर पहुँचकर खुद किया. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत देश में 5 करोड़ फर्जी मजदूर बने थे इसमें 5 लाख छ्त्तीसगढ़ थे. ये खबर है लेकिन खबर ये भी है कि केन्द्रीय मंत्री के इस खुलासे के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.
ट्वीट के जरिए केन्द्रीय मंत्री को बधाई देते हुए भूपेश बघेल ने लिखा है- .@BJP4CGState सरकार द्वारा एक किये गए एक और घोटाले की पुष्टि करने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री @ramkripalmp जी को धन्यवाद. दरअसल जो भी फर्जी कार्ड निरस्त किये गए हैं, वह @drramansingh जी की ही करतूत है. राशन कार्ड से लेकर मजदूर कार्ड तक – फर्जीवाड़े में उन्हें महारत हासिल है.