दक्षिण भारत में चलने वाली डबलडेकर उदय एक्सप्रेस (22701/22702) ट्रेन को एक बार फिर से हरी झंडी दिखाई गई है.. बता दे कि कोविड के चलते उदय एकसप्रेस की आवाजाही बंद थी जिसे एक बार फिर से शुरु किया जा रहा है.
विशाखापट्टनम से विजयवाड़ा तक चलने वाली दक्षिण भारत की ये ट्रेन मंगलवार से फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है. विशाखापट्टनम से सुबह 5:45 में से रवाना होकर सुबह के 11:15 में यह विजयवाड़ा पहुंचेगी. विशाखापट्टनम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव मौजूद होंगे. इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विशाखापट्नम के DRM अनूप कुमार सतपति ने कहा कि इस ट्रेन की अभी एक ही रैक मौजूद है. वे रेल मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर रहे है कि एक डबल डेकर रैक और मिल जाए, जिससे ये ट्रेन इस रूट में रोजाना संचालित हो सके.
जानिए कौन-कौन से स्टेशन में है स्टापेज
विशाखापट्टनम से निकलते ही ट्रेन का पहला स्टापेज डुवाडा में होगा फिर अनकापल्ली, टूनि, समलकोट, राजमुंद्री ताड़ेपल्लीगु, इलरु टोटल 8 स्टेशनों में रुकते हुए यह विजयवाड़ा पहुंचेगी. यात्री 350 किमी की दूरी का सफर केवल साढ़े पांच घंटे में पूरी कर पाएंगे. ध्यान रहे ये ट्रेन सप्ताह में केवल पांच दिन रहेगी, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को ही ट्रेन चलेगी.
डबलडेकर का किराया और मिलने वाली सुविधाएं
उदय एक्सप्रेस डबलडेकर ट्रेन में भी यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन में यात्री वाई-फाई,इंफोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर्स इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती है. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान स्पेशल डाइनिंग एरिया भी दिया गया है. इस एरिया में स्पेशल फूड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है जिसमें पैसे डालने पर खाने की चीजें ऑटोमेटिक तरीके से बाहर आती है. इसमें 2 सेकेंड एसी चेयर कार, एक सेकंड क्लास कम लगेज क्लास और 7 एसी डबल डेकर कोच की सुविधा मिलती है. इन सुविधाओ के साथ ट्रेन का किराया मात्र 550 रुपए (टैक्स छोड़कर) है.
इसे भी देखे – माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर… मिलेगी ये बड़ी सौगात
इसे भी देखे – चार साल बाद हर 20वां कार होगा इलेक्ट्रिक कार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें