कवर्धा। पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर 4 मई को चर्चा के पश्चात मतदान कराया जाएगा. इस संबंध में कलेक्टर की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. चर्चा और मतदान की सूचना सभी पार्षदों को दे दी गई है.
पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम के तहत नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष गेण्ड्रे के साथ 5 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. इस पर 4 मई को दोपहर 12 बजे से नगर पंचायत कार्यालय भवन में विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें सदस्यों के बीच चर्चा के बाद मतदान कराए जाने की सूचना दी गई है.