रमेश सिन्हा, पिथौरा. नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया है. तलाशी के दैरान मौके पर मौजूद 2 संदेहियों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. वहीं जब्त गांजे की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल करने वाले ट्रक को जब्त कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
बता दें कि, नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अंतर्राज्यीय सीमा एनएच-53 रोड ग्राम रेहटीखोल चेकिंग पाईंट पर उड़ीसा की ओर से आ रहे वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान पुलिस की नजर चेकिंग पाईंट से 100 मीटर दूर खड़े एक ट्रक पर नजर पड़ी. जो 20 मिनट से वहीं खड़ा था. जिसके बाद पुलिस गांजा होने की शक में वाहन की तलाशी लेने गए. जहां जांच के दौरान पुलिस को चार प्लास्टिक बोरियों मे 99 किलो 800 ग्राम गांजा मिला. जब्त गांजे की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं तस्करी में शामिल ट्रक को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पीछे से आई मौतः 3 बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 युवक की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर रूप से घायल, पसरा मातम…
हालांकि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया था. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के पीछे डाला के कोना में एक तिरपाल को हटाकर देखा गया जिसके नीचे खाकी रंग के टेप से टेपिंग कर 100 पैकेट गांजा छुपाकर रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही वाहन के केबिन की तलाशी ली गई तो वाहने से संबंधी किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला. जिसके बाद 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG 10 C 8715 का अज्ञात चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई. पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी है. वहीं ट्रक की तलाशी के दौरान मौके पर मौजूद संदेही अनिल प्रधान पिता सदानंद प्रधान और रंजन प्रधान पिता गोवर्धन प्रधान को नोटिस देकर कार्रवाई में उपस्थित रहने कहा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें