शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में हत्या, चाकूबाजी, चोरी और संदिग्ध लाश मिलने का मामला सामने आया है. जहां मामूली विवाद को लेकर दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार चल रहा है. रिंगरोड में भी एक युवक की संदिग्ध लाश मिली है. वहीं एक अन्य मामले में भी पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद के कारण चाकूबाजी की घटना सामने आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. इसी बीच राजधानी में सूने मकान में सेंधमारी का मामला सामने आया है. चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ सााफ किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केस- 1
बाइक से गिरने से साथी युवक को दो भाइयों ने उतारा मौत के घाट
खमतराई इलाके में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है. इस हत्या की घटना को वेदप्रकाश चंद्राकर और वेद राम चंद्राकर ने अंजाम दिया है. दोनों आरोपी सग्गे भाई हैं. मृतक का नाम रुपेश यादव बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी और मृतक रुपेश यादव तीनों लोग बाइक पर सवार होकर घूमने गए थे. इसी दौरान बाइक से वह गिर पड़े, जिससे मामूली विवाद हुआ और गुस्से में आकर दोनों भाइयों ने रूपेश के पेट पर रॉड से हमला कर दिया. युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद खमतराई पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
केस- 2
काम कर लौट रहे युवक की संदिग्ध मौत
रायपुर के रोहढ़ीपुरम इलाके में टेंट हाउस का कार्य कर लौट रहे युवक की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली है. युवक की लाश बुधवार सुबह 4 बजे के आस-पास रिंगरोड पर पड़ी मिली थी. शव की शिनाख्त भीम उर्फ काका निवासी बीएसयूपी कॉलोनी के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केस- 3
पार्किंग को लेकर विवाद और चाकूबाजी
राजधानी रायपुर में फिर मामूली विवाद पर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. गोलबाजार इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने एक दुकान संचालक पर चाकू से हमला कर दिया. इससे दुकान संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर, नयापारा निवासी आरोपित सरफराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपित ने चाकू से दाउद के सीने में चाकू मार दिया. इससे वह घायल हो गया. फिलहाल पुलिस हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
केस- 4
सूने मकान से लाखों के जेवरात पार
शहर के रोहिणीपुरम इलाके में चोरों ने सूने मकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, पावर ग्रिड कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी के सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. शातिर चोरों ने वारदात के दौरान घर में 3 गिलास नींबू पानी पीकर घटना को अंजाम दिया है. किरायेदार ने चोरी की घटना का मामला दर्ज कराया है.