पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। गरियाबंद में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई. हितग्राही खुलकर उपहार में मिलने वाली सामग्री में डंडी मारने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत का इंतजार कर रहे हैं.
17 फरवरी को राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिली सामग्रियों में हितग्राहियों ने कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. देवभोग क्षेत्र के हितग्राहियों ने स्थानीय परियोजना अधिकारी पर उपहार में दिए जाने वाले सामान में डंडी मारने का आरोप लगाया है. हितग्राही रूपंजलि यादव ने बताया कि 25 हजार रुपए का सामान देने की बात कही गई थी, लेकिन सामान कम दिख रहा है. इस संबंध में उन्होंने महिला अधिकारी से बात की थी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
कुमड़ी के रहवासी हितग्राही पुनीत राम ने बताया कि 25 हजार रुपए का सामान देने की घोषणा की गई थी. बर्तन भी कम मिला है, कड़ाही नहीं मिली है, तवा नहीं मिली है. एक ड्रम मिला, चार प्लेट, चार गिलास, एक बेडशीट, एक गद्दा, एक आलमारी, एक मिक्सर और एक पंखा मिला है.
इसे भी पढ़ें : रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्री के पॉकिट तो सुरक्षित नहीं… यहां पॉकिटमार ने काटी कांग्रेस विधायक की जेब…
बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के हितग्राही हो या फिर रेडी टू इट से जुड़ी महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, सभी परियोजना अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत का इंतजार कर रहे हैं. स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लिखित शिकायत की तो अधिकारी अब उक्त अधिकारी का ही बचाव करते नजर आ रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें