रायपुर। शहर कांग्रेस ने बुधवार को खमतराई थाने का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने थाना में जमकर हंगामा किया. कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए आस-पास के थानों से भी पुलिस बल मंगाया गया. दरअसल कांग्रेस निगम की जोन आयुक्त द्वारा पार्षद श्रीकुमार मेनन सहित कई जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ्तारियां भी दीं.
आपको बता दें कि गढ़ियारी के पहाड़ी चौक में नगर निगम द्वारा मकान और दुकानों में तोड़-फोड़ की गई थी. इस दौरान वहां के रहवासियों को 1 सप्ताह के भीतर व्यवस्थापन का आश्वासन दिया गया था लेकिन लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी व्यवस्थापन की कार्रवाई शुरु नहीं की गई. जिसकी वजह से जिन हितग्राहियों का मकान और दुकान तोड़ा गया उन्हें खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.
इसी मामले को लेकर पार्षद श्रीकुमार मेनन के नेतृत्व में पीड़ित नगर निगम के जोन आयुक्त से मिलने गए थे. जहां वाद विवाद के बाद जोन आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था.
इस मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री राजेश मूणत के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर कार्रवाई मंत्री के इशारे पर की गई है.वहीं आरोप यह भी है कि तोड़फोड़ की इस कार्रवाई में पक्षपात किया गया है. भाजपा के रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई में कई जगह अंतर आया है.