अमेरिका. मरीन कोर में दाढ़ी रखने से मना करने पर चार सिखों ने मरीन कोर के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इनमें से एक मरीन कोर में कैप्टन सुखबीर सिंह तूर भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक साल से दाढ़ी और पगड़ी पहनने को लेकर अभियान चलाया था. जिसके बाद मरीन कोर ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी थी. परंतु, हाल ही में मरीन कोर ने लड़ाई के मोर्चे पर तैनाती या बूट कैंप के दौरान तूर समेत किसी भी सिख को दाढ़ी रखने की छूट देने से इंकार कर दिया.
सिख समुदाय का धर्म आहत
सिखों का कहना है कि उनसे बूट कैंप के दौरान दाढ़ी कटवाने को कहा गया था, बूट कैंप में अमेरिकी मरीन को बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है. पहले उन्हें धार्मिक छूट दी गई थी पर अब छूट देने से इंकार करना मनमानी और भेदभावपूर्ण है और उनके धर्म के मुक्त पालन के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है.
न्यूयार्क में सिख समुदाय पर हुआ हमला
न्यूयार्क में सिख समुदाय के दो लोगों पर हमला भी हुआ है. 2 लोगों पर पहले डंडे से वार किया, फिर पगड़ी उतार कर फेंक दी गई. इसके बाद लूटपाट की. ये घटना सिखों पर 10 दिन में दूसरी बार हो रही है. लगातार सिख समुदाय पर वार और दाढ़ी न रखने वाली बात पर सिखों ने कोर्ट का सहारा लिया है.
मरीन कोर ने रखी अपनी बात
मरीन कोर ने कहा कि दाढ़ी कोर के काम करने की क्षमता को प्रभावित करती है और जान को भी जोखिम में डाल सकती है. पीड़ित सिखों ने मरीन कोर के खिलाफ अमेरिका के कोलंबिया जिला अदालत में मामला दर्ज कराया. इन्होंने कहा कि कोर द्वारा धार्मिक छूट देने से इंकार करना मनमानी और भेदभावपूर्ण है और उनके धर्म के मुक्त पालन के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है.
इसे भी देखे – अब सिर्फ इस तरीके से खरीद सकेंगे Cryptocurrency
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें