लखनऊ. यूपी में दोबारा सरकार बनाने के बाद आज पूरा मंत्रिमंडल इकट्ठा होने वाला है. ये पहला मौका होगा जब शपथ ग्रहण के बाद पूरा मंत्रिमंडल एक साथ होगा. आज सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रीगण एक जगह एकत्रित होंगे. उत्तर प्रदेश का राजभवन मंत्रिमंडल के एकत्रित होने का माध्यम बना है.
दरअसल, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों को गुरुवार को लखनऊ में आयोजित रात्रिभोज पर बुलाया है. इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन नहीं हो पाया था. इसी वजह से राज्यपाल ने आज योगी समेत सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया है. बताया जा रहा है कि शाम सात बजे से मंत्रियों के राजभवन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
BIG NEWS : सपा नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, अखिलेश यादव पर लगाया यह गंभीर आरोप
शपथ ग्रहण में इकट्ठा हुए थे सारे मंत्री
इससे पहले राज्यपाल ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए थे.
इस अवसर पर राज्यपाल ने दो उप मुख्यमंत्रियों बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई थी. साथ ही सीएम योगी की मंत्रणा से नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों, 20 राज्य मंत्रियों तथा 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को भी शपथ दिलाई थी. तब सारे मंत्री इकट्ठा हुए थे.
37 साल बाद पार्टी को दोबारा मिली बहुमत
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. जिसमें बीजेपी ने 403 में से 255 सीटें जीतीं. भाजपा गठबंधन ने 403 में से 273 सीटों पर जीत दर्ज की. 37 साल में ये पहली बार था जब भाजपा को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सीएम का पद संभाला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें