शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है. भतीजे ने अपनी चाची पर ही चाकू से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया. बाद में खुद की गर्दन में भी आत्महत्या की नियत से वार कर लिया.
दरअसल, शहर के कटोरा तालाब इलाके में आधी रात मामूली विवाद के चलते घर में घुसकर चचेरे भाई ने अपने भाई से विवाद करने लगा. भाइयों के बीच मारपीट होता देख दोनों का बीच-बचाव कराने पहुंची चाची पर भी नशेड़ी युवक ने चाकू से हत्या की नीयत से गर्दन पर जान लेवा हमला कर दिया.
हमलावर युवक नशे में इतना धुत्त था कि उसने खुद के गर्दन पर भी चाकू से हमला कर लिया, ताकि वो कानून की नजर से बच निकले. हालांकि प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
आधी रात करीब 12 बजे संत कंवरराम चौक कटोरा तालाब निवासी आरोपी करण कोडवानी से उसका चचेरा भाई अपनी बाइक मांगने आया था. इसी बीच कारण कोडवानी नशे की हालत में बाइक देने से इनकार कर दिया. साथ ही अपने चचेरे भाई महेश कोडवानी से विवाद कर मारपीट करने लगा.
आरोपी ने बीच-बचाव करने आई चाची के कलाई की नस काट दी. आस-पड़ोस को मामले की सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी गई.
सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामूली विवाद में घरेलू उपयोगी चाकू से हमला किया है. आरोपी करण कोडवानी ने अपनी चाची और खुद पर हमला कर लिया है. शिकायत मिलते ही हत्या के प्रयास की धारा 307, 45i के तहत अपराध पंजबृद्ध कर न्याययिक अभिरक्षा में लिया गया है.