रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरुवार को उनके निवास कार्यालय में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में जिला साहू संघ, कबीरधाम के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को कबीरधाम जिले में आयोजित होने वाले भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

जिला साहू संघ कबीरधाम के अध्यक्ष शीतल साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती का कार्यक्रम मई महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. प्रतिनधिमण्डल ने भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताते हुए कहा कि इससे पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में धूम-धाम से मनाई जा रही है. प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य में जगह-जगह मनाई जा रही भक्त माता कर्मा जयंती में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे समाज का मान-सम्मान बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, कहा- गुजरात मॉडल हुआ फेल, अब मोदी के मंत्री छत्तीसगढ़ की नकल करने आ रहे…

इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, धर्मराज साहू, चोवाराम साहू,घनश्याम साहू, सावित्री साहू, होरीलाल साहू,छविराम साहू सहित जिला साहू संघ, कबीरधाम के युवा अध्यक्ष चोवा साहू, जिला संरक्षक चतुर साहू, तहसील संरक्षक नोहर साहू एवं खेलू साहू आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.