रायपुर। राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय आईएएस कॉन्क्लेव में प्रदेश के आला अधिकारी अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार की रात को हुए कल्चरल नाइड में आईएएस अधिकारी नाचते-गाते रंग जमाते नजर आए.

कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र और कलेक्टर संजीव झा के साथ अन्य अधिकारी सरगुजिया वेशभूषा में नजर आए. कलेक्टर संजीव झा गले पर मांदर लटका हुए थे. अधिकारियों ने धोती, कमीज और पीली पगड़ी फूलों के साथ लगा रखी थी. सरगुजिया वेशभूषा में सरगुजा की लोकधुन, हाय रे सरगुजा नाचे… गीत पर आकर्षक प्रस्तुति भी दी. आयोजन में महिला अधिकारी भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं.

आईएएस कॉन्क्लेव के पहले दिन छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के गांवों की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर करने अधिकारियों को प्रेरित किया. उन्होंने ग्रामीणों के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही, जिससे वे पलायन करने के लिए मजबूर न हों. कॉन्क्लेव का समापन 16 अप्रैल को होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें