रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की युवा प्रत्याशी यशोदा वर्मा के निर्णायक बढ़त हासिल करने के साथ ही भाजपा और जेसीसीजे ने एक तरह से अपनी हार मान ली है. इसके साथ ही कांग्रेस की जीत के लिए विपक्ष के नेता जिले की घोषणा और वोट के बदले नोट को बड़ी वजह बता रहे हैं. खैरागढ़ में 17वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 18 हजार से अधिक वोटों से लीड कर रही हैं.
बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जिला बनाने की घोषणा नहीं करते, तहसील और कॉलेज बनाने की घोषणा नहीं करते तो कांग्रेस को जीत नहीं मिलती. यह चुराई हुई जीत है. लोकतंत्र के ऊपर डाका डाला गया है. खैरागढ़ में मुख्यमंत्री 6 दिनों तक दौरे पर थे. लोकतंत्र में हार-जीत होती है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया. इसे सेमीफाइनल नहीं कहा जा सकता, छत्तीसगढ़ में ये लोग और कितने जिले बनाएंगे इसका पता नहीं.
इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस की युवा प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने बनाई निर्णायक बढ़त…
वहीं गौरेला स्थित जोगी निवास ने जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस पर वोट के बदले नोट के साथ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. अमित जोगी ने कहा कि इस चुनाव से उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ जनता पार्टी एकजुट हुई है. खैरागढ़ को जिला बनाना हमारा ही मुद्दा था. अब भूपेश बघेल खैरागढ़ को जिला बनाने का वादा पूरा करें इसके साथ ही उन्होंने खैरागढ़ की जनता को धन्यवाद देते हुए हार को स्वीकार कर समीक्षा करने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें