राजकोट. देश में बढ़ती महंगाई ने गरीबों के साथ-साथ आम लोगों की भी आर्थिक कमर तोड़ दी है. दिन-ब-दिन हर चीज के दाम आसमान छूने लगे हैं. पेट्रोल-डीजल, भोजन और सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हाल के समय में सब्जियों में सबसे ज्यादा दाम नींबू के हैं, जिसके कीमत 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. इसे देखते हुए अब शादी करने जा रहे एक दुल्हे को मजेदार तोहफा मिला है.
इसे भी पढ़ें – MI के खराब प्रदर्शन को देख Shane Watson ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी के ऑक्शन पर उठाए सवाल…
बता दें कि गुजरात में धोराजी शहर के हीरपारा इलाके में एक शादी में मजेदार ढंग से महंगाई का विरोध किया गया है. यहां के मोनपारा परिवार के बेटे के विवाह समारोह में दोस्तों ने मिठाई के डिब्बे में पैसे या गहनों की जगह महंगे नींबू का उपहार दिया है. उपहार का उद्देश्य यह बताना था कि नींबू की कीमत इतनी अधिक हो गई है, कि इसे अब महंगे उपहार के रूप में दिया जा सके. इसे देखने के बाद शादी में शामिल हुए मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.
शादी में मौजूद एक मेहमान ने बताया कि सब्जियों और नींबू के दाम बहुत बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी के चलते हमने दूल्हे प्रशांत मोनपारा को अनोखा तोहफा देने का फैसला किया. हम परोक्ष रूप से हम सरकार को बताना चाहते हैं कि सब्जियों और नींबू की बढ़ती कीमतों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार इन कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश करें.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में आगजनी की घटना, संचालक पर दर्ज हुआ मामला…
बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा महंगाई की है. सब्जी की दुकान से लेकर पेट्रोल पंप तक हर कोई महंगाई पर बात कर रहा है. हाल ही के दिनों में कई चीजों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, महंगाई आज से नहीं बल्कि लंबे समय से भारत की अहम समस्या है और चुनाव से लेकर सामाजिक मुद्दों में महंगाई का नाम शामिल होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें