नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इलाके में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए.

अधिकारी ने कहा,

“हम इस तरह के अनुरोध का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन शाम 6.43 बजे हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.” अधिकारी ने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं.

जहांगीरपुरी में हिंसा : शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से की बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार की शाम जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की सूचना मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थान से बात की. एक शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.
 सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रमुख ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी हिंसा प्रभावित इलाके की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है.