शब्बीर अहमद, भोपाल। एक दिवसीय दौर पर भिंड पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग विभागों की बैठक ली। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि जिले में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जनता को परेशान करने और उनके हकों का हनन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें।

Breaking: कैदी ने जेल में इस चीज को खाकर जाने देने की कोशिश की, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती

सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करें। गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें। साथ ही सीएम ने सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि गरीब का राशन गरीब को ही मिलना सुनिश्चित किया जाए।

हाथियों के दो दल ने मचाया उत्पातः घरों में की तोड़फोड़, अनाज चटकर फसलों को भी रौंदा, दहशत में ग्रामीण, इधर रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त

वहीं सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी गंभीरता दिखाई। उन्होंने पीएम आवास योजाना की शिकायतों को गंभीरता से लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने अधिकारियों से कहा कि माफियाओं को जिले में पनपने नहीं देना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus