रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में गृह मंत्री एवं साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू समर्थित शांतनु साहू पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी संदीप साहू व पूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद साहू के बेटे दीपक साहू समर्थित टहल सिंह साहू पैनल ने जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर टहल सिंह साहू (बालोद), उपाध्यक्ष पद पर भुनेश्वर साहू (गरियाबंद) एवं उपाध्यक्ष महिला पद पर मोहन कुमारी साहू निर्वाचित हुई हैं. मुख्य मुकाबला टहल सिंह साहू पैनल एवं शांतनु साहू पैनल के बीच ही रहा. चर्चा है कि शांतनु साहू के पैनल को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू और राज्य दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष विपिन साहू का समर्थन रहा. यह चारों लोग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. अधिकांश दो कार्यकाल अध्यक्ष रहे.
टहल सिंह साहू पैनल को हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हलधर साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, महामंत्री सनद बंटी साहू सहित जिला अध्यक्षों का समर्थन रहा. प्रमुख रूप से रणनीति एवं योजना में सबने काम किया, जिससे प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में जीत मिली. माना जा रहा है कि साहू समाज के सदस्यों ने दीपक साहू में पूर्व सांसद ताराचंद साहू की छवि देख रहे हैं, जिसका परिणाम अब सामने है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें