यदि आप Maruti Suzuki की कोई भी मॉडल की कार लेने का प्लान बना रहे है तो बता दे कि ये आज से आपकों महंगा पड़ने वाला है. Maruti कंपनी ने खुद ऐलान किया है कि 18 अप्रैल में सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.3 फीसदी का इजाफा किया गया है.
बढ़े हुए दाम का भार कस्टमर्स पर पड़ेगा
मारुति सुजुकी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लागत खर्च में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी कि 18 अप्रैल में सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.3 फीसदी का इजाफा किया गया है. मॉडल के आधार पर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी का कहना है कि बीते एक साल में अलग-अलग इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का कंपनी के मार्जिन पर असर हो रहा है. कंपनी ने अब लागत में बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा कस्टमर्स पर डालने का फैसला किया है. इसमें प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.
इन कंपनियों की गाड़ियों के भी दाम बढ़े
बता दे कि मारुति सुजुकी ने 6 अप्रैल को दाम बढ़ाने का एलान किया था. इससे पहले 1 अप्रैल से मर्सडीज (Mercedes), BMW, ऑडी, टोयोटा (Toyota) ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. वहीं, टाटा मोटर्स ने भी अपनी कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. ऑटो कंपनियों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इनपुट कॉस्ट में इजाफा हुआ है. इसके चलते कंपनियां प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला ले रही है.
BMW और ऑडी (Audi) की कारें भी 3.5 फीसदी तक महंगी हो गई हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सभी प्रोडक्ट्स के दाम में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. मर्सडीज भी 1 अप्रैल से 3 फीसदी तक दाम बढ़ा चुकी है. जबकि, टाटा मोटर्स ने अपनी कॉमर्शियल व्हीकल्स में कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें