दिल्ली. आईपीएल 2022 के 30वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी है, वहीं कोलकाता की टीम पिछले दोनों मैच हारकर आ रही है. दोनों टीमें यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश में मैदान पर उतरेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में तीन बदलाव किए थे. इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
वहीं राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट पिछला मैच नहीं खेले थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से साधारण नजर आया था. इस मैच में उनके वापस आने की उम्मीद है. राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक शानदार रहा है. टीम के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद केकेआर ने गंवाए लगातार दो मैच
केकेआर (KKR) ने शुरुआती चार में तीन मैच जीतकर सत्र का शानदार आगाज किया था, लेकिन टीम लगातार दो हार से अपनी लय खो चुकी है. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे को टीम से बाहर किया गया था. उनकी जगह फिंच को मौका मिला था. फिंच भी पहले मैच में फ्लॉप रहे पर उन्हें और मौके मिलना तय है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम को एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना होगा. आंद्रे रसेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. रसेल केकेआर के लिए 6 मैचों में 179 रन के साथ मौजूदा समय में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…
वहीं वेंकटेश अपनी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेल चुके हैं. उनसे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कप्तान श्रेयस अच्छी लय में हैं, लेकिन मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए हैं. चौथे नंबर पर नितीश राणा ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. शेल्डन जैक्सन का फॉर्म कुछ खास नहीं है, लेकिन रसेल और कमिंस निचले क्रम को मजबूती देते हैं. नरेन के बल्ले से कमाल करने पर टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी. वहीं गेंदबाजी में उमेश पावरप्ले में और नरेन मध्यक्रम में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. पिछले मैच को छोड़कर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन भी ठीक रहा है. हालांकि, अंतिम ओवरों में पैट कमिंस और रसेल जमकर रन लुटा रहे हैं. यही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय होगा.
राजस्थान की बल्लेबाजी में बदलाव की संभावना कम
राजस्थान के लिए जोस बटलर ओपनिंग में शानदार काम कर रहे हैं. वो इस टूर्नामेंट में एक शतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके जोड़ीदार कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पहले यशस्वी जायसवाल और फिर देवदत्त पडिक्कल पारी की शुरुआत कर चुके हैं, लेकिन दोनों ने कुछ खास नहीं किया है. तीसरे नंबर पर कप्तान संजू अच्छी लय में हैं, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. डुसेन भी दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि हेटमेयर ने अंत के ओवरों में अच्छा काम किया है.
राजस्थान के पास कई मैच विनर खिलाड़ी
पिछले सत्र में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लेकर संघर्ष कर रहे हैं. यही हाल सुनील नारायण का भी है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस ने इस दौरान तीन मैचों में तीन विकेट लिए है और वह भी अपने आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे. राजस्थान के लिए जोस बटलर और युजवेंद्र चहल मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल है.
इसे भी पढ़ें – घर की पूजा में रखें पारद शिवलिंग, होती है मोक्ष की प्राप्ति, इन परेशानियों से मिलगा छुटकारा…
राजस्थान की गेंदबाजी दमदार है. अश्विन और चहल की जोड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. वहीं बोल्ट और कृष्णा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. हालांकि, बोल्ट चोट के चलते पिछला मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है. पिछले मैच में बोल्ट की जगह आए नीशम कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. कुलदीप सेन ने भी पहले मैच में अंतिम ओवर के अलावा कुछ खास नहीं किया है. वहीं, रियान पराग टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान की संभावित टीम – जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रसी वैन डर डुसेन, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित टीम – एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें