भिलाई। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 के तहत कार्रवाई की है. नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम रिसाली में एक विवाद के मामले में पहुंची थी.
पुलिस को आता देख बाइक को छोड़ कर युवक फरार हो गए. बाइक को पुलिस ने जब्त कर थाने लेकर आ गई है. आसपास पूछताछ करने पर पुलिस को माया नगर मैट्रीकुंज सड़क निवासी सोहन यादव 20 वर्ष के बारे में पता चला. सोहन बाइक चोरी मामले में कई बार जेल जाने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसे तुरंत संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की.
सोहन ने बताया कि अपने दो दोस्त विधाधर चौहान उर्फ सूरज निवासी रायगढ़, तिरेन्द्र कुमार साहू उर्फ राहुल उर्फ माउस के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
सभी बाइकों को आरोपियों ने माया नगर, रुआ बंधा, तालपुरी, परिजात कालोनी, बॉम्बे आवास, उरला दुर्ग में छिपाकर रखना कबूल किया. बाइकों की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भारती मरकाम, ऊनि डीआर नारंगे, सऊनी पूर्ण बहादुर, राजेश मानी,सुरेंद्र सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक सूरज पाण्डेय,दिलीप राउत , मोती लाल खुरसे आरक्षक चंदन भास्कर,प्रशांत साहू, अजित यादव, रवि विसाई,उपेंद्र यादव, जुगनू सिंह,समीम खान,पंकज चतुर्वेदी, अनूप शर्मा,शहबाज खान, पी संतोष,लक्ष्मीनारायण,मुकेश गावड़े, पारस मंडावी अहम योगदान रहा है.