विरमा देवी की हत्या मामले में पुलिस ने ततपरता से खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला की बेटी और दामाद में ही उसकी हत्या की थी. महिला के सन्दूक से कागजात चोरी कराने के लिए दो व्यक्तियों को बीस-बीस हजार रुपए दिए गए थे, ताकि बीमा और मुआवजे की रकम को हड़प सके. पुलिस ने रविवार को सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ग्रेटर नोएडा दनकौर कस्बा के झाझर रोड निवासी महिला विरमा देवी (65) की गुरुवार की रात हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतका के इकलौते बेटे विपिन ने अपनी बहन मीनू और जीजा महावीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. शनिवार की शाम पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दो अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आ गए. रविवार तक सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग महिला की बड़ी बेटी मीनू ने कुछ दिन पहले रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बिज्जन सिंह को अपनी मां की संदूक से बीमा व मुआवजे के कागजात चोरी करने के एवज में चालीस हजार रुपए का प्रलोभन दिया था. बिज्जन सिंह ने अपने पड़ोस के ही अशोक को बीस हजार रुपए देकर शामिल कर लिया.
इसे भी पढ़ें – आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी, एक ही घर में मिलीं 4 लाशें
गुरुवार की शाम दोनों लोग मीनू के पास हतेवा गांव पहुंचे जहां से रात के करीब एक बजे बाइक पर सवार होकर दनकौर कस्बा आ गए. अशोक ने बताया कि उसने चतुराई से मृतका के कमरे का दरवाजा खोल दिया जिसके बाद सभी अंदर घुस गए. जब अशोक कागजात चोरी कर रहा था तो बुजुर्ग महिला जाग गई और शोर मचाना चाहा लेकिन मीनू ने अपनी मां के मुंह को तकिया से दबा दिया. उसने बताया कि महावीर और मीनू ने तकिया तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत ना हो गई. घटना के बाद मृतका को रसोई में ले जाया गया जहां उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई ताकि यह हादसा साबित हो सके.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक