आकाश श्रीवास्तव,नीमच। मप्र के नीमच जिले में बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार का तलवार लहराते हुए डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. जिसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले गए समारोह में तलवार लेकर झूमते और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ता की पोस्ट को रिट्वीट कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से सवाल पूछा है.
बताया जा रहा है कि जब बीजेपी जिला अध्यक्ष चल समारोह में पहुंचे तो उन्हें समर्थकों ने अपने कंधे पर बैठा लिया. इसके बाद डीजे की धुन पर बीजेपी जिला अध्यक्ष तलवार लहराकर डांस करने लगे. गौरतलब है कि नीमच जिले में जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू कर रखी है. इस मामले में नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर कुछ लोगों ने ज्ञापन भी दिया है. वीडियो की जांच के लिए सीएसपी को मामला सौंपा गया है. वीडियो में असली धारधार तलवार है या प्रतीकात्मक, वीडियो की जांच कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
मामला तब ओर चर्चा में आ गया, जब कांग्रेस के एक स्थानीय कार्यकर्ता विकास यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया था. जिस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी रिट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से पूछा है कि ‘क्या हनुमान जन्मोत्सव जुलूस में जिला प्रशासन ने हथियार रखने की इजाजत दी थी’. ‘मध्यप्रदेश शासन ने धार्मिक जुलूस में हथियार ले जाने के बारे में कोई नियम बना रखे हैं’? वही आज इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस जनों ने भी नीमच एसपी को ज्ञापन सौंप भाजपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें