सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के बूस्टर डोज़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निजी हॉस्पिटल को अधिकृत कर लिया है. 18-59 वर्ष तक के आयु के हितग्राहियों को बूस्टर डोज़ लगेगा. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने जानकारी दी है.
मीरा बघेल ने कहा कि जिन हॉस्पिटल ने टीकाकरण के लिए आवेदन किया था, उनको यह परमिशन दी गई है. 19 अलग- अलग निजी हॉस्पिटलों को टीकाकरण के लिए अधिकृत किया गया है.
18 से 59 वर्ष तक के आयु वर्ग के हितग्राहियों के बस्टर डोज का कोविड टीकाकरण
के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थानों की सूची
- डॉ एमआर भागवत मेमोरियल हॉस्पिटल समता कालोनी रायपुर
- श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल, महादवेघाट रोड रायपुर
- जयबंजारी मॉ हास्पिटल, रावाभाठा रायपुर
- पाठक हॉस्पिटल फाफाडीही, रायपुर
- हैरिटेज हॉस्पिटल देवेन्द्रनगर रायपुर
- वी.वाय. हॉस्पिटल, कमल विहार रायपुर
- पेटल्स हॉस्पिटल संमता कालोनी रायपुर
- जीवन अनमोल हास्पिटल टेगोरनगर रायपुर
- लाईफवार्थ सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेन रोड रायपुर
- इवेनजिलिकल मिशन हास्पिटल, तिल्दा रायपुर
- सुयश हास्पिटल कोटा रायपुर
- रामकृष्ण केयर हास्पिटल पचमेड़ीनाका रायपुर
- बालगोपाल चिल्ड्रन हास्पिटल, बैनरबाजार रायपुर
- जैन मल्टी स्पेशलीटी न्यूराजेन्द्रनगर रायपुर
- अपोलो क्लीनिक रायपुर
- कालड्रा नर्सिग होम, कटोरा तालाब रायपुर
- सिता मेमोरियल मल्टीस्पेशलीटी डेन्टल क्लीनिक समता कालोनी रायपुर
- शाश्वत हॉस्पिटल, देवेन्द्रनगर रायपुर
- चादरानी सरदारी लाल स्पेशलिटी शांतिनगर रायपुर