रायपुर। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बहुत से स्थानों को धरोहर के रूप में पहचान दिलाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंदिर बहुत प्राचीन है, जिसे संरक्षित करने की जरूरत है.
विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम वन पथ गमन को पर्यटन को विकसित करने का काम किया है, हम अपने धार्मिक धरोहर को संरक्षित कर रहे हैं.
विधायक विकास उपाध्याय ने आयोजन को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है. राम वन पथ गमन के लिए 9 स्थानों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम धरोहरों को विश्व स्तर पर पहचान मिलना चाहिए, जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयासरत है.
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू ने कहा कि हमारे पूर्वजों, राजा महाराजाओं ने ऐतिहासिक स्थल का निर्माण किया है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है, उसी परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के द्वारा एक संरक्षण का काम किया जा रहा है.
राम वन गमन भी है भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान बहुत समय छत्तीसगढ़ में गुजारा उन जगहों को चिन्हांकित किया गया है, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन स्थानों को संवारने का काम किया जा रहा है.