अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से फिर शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना। आज पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी। सुबह 11.45 पर कमलापति रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए ट्रेन रवाना होगी। मंत्री उषा ठाकुर भी तीर्थ यात्रियों के साथ काशी के लिए रवाना होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीर्थ-यातत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर सीएम समेत मंत्री विश्वास सारंग, भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे।
भोपाल संभाग के चार जिले और सागर संभाग के तीन जिलों के 974 यात्री जायेंगे यात्रा पर। विभिन्न सुविधाएं जैसे रुकने की व्यवस्था, खाने-पीने की व्यवस्था और स्टेशन आने-जाने की सुविधा सब सरकार देगी। तीर्थ-यात्री 22 अप्रैल को अपने गृह प्रदेश लौटेंगे।
बीजेपी महिला मोर्चा आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगा। पूरे प्रदेश में आज पोषण अभियान के अंतर्गत महिला मोर्चा द्वारा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। जनप्रतिनिधि आंगनबाड़ी पहुंच कर बच्चों को खिलौने एवं पौष्टिक आहार का भी वितरण करेंगे। सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत बीजेपी मंडल बूथ स्तर तक कार्यक्रम का हितग्राहियों से रोजाना संवाद कर रही है।
इधर आदिवासियों और जनजातीय वर्ग को साधने की कवायद में बीजेपी।आज मुख्यमंत्री आदिवासी और जनजातीय मुद्दों पर बैठक लेंगे। कई मुद्दों पर चर्चा कर सीएम लेंगे कई योजनाओं की रिपोर्ट। शाम 7.30 बजे निवास पर सीएम बैठक लेंगे ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें