रायपुर. स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें कॉर्पोरेशन के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. वोरा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कॉर्पोरेशन के गोडाउन की क्षमता 18 लाख 80 हजार 620 मीट्रिक टन है. जबकि किराए पर लेकर 3 लाख 85 हजार 623 मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन में खाद्यान्न का भंडारण किया जा रहा है. इस तरह कॉर्पोरेशन द्वारा कुल 22 लाख 66 हजार 243 मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन पर खाद्यान्न का भंडारण किया जा रहा है. वोरा ने बताया कि कॉर्पोरेशन द्वारा वर्ष 2022 में रिकॉर्ड क्षमता के गोडाउन का निर्माण करने का कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. 

मुख्यमंत्री को कॉर्पोरेशन के कार्यों की रिपोर्ट सौंपते हुए वोरा ने कहा कि कॉर्पोरेशन द्वारा 23 जगहों पर 1 लाख 99 हजार 600 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि 77 जगहों पर 3 लाख 88 हजार मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कॉर्पोरेशन द्वारा इस साल गोडाउन की वर्तमान क्षमता का एक चौथाई क्षमता वाले नए गोडाउन का निर्माण किया जाएगा. 

समीक्षा बैठक : पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यों की जानकारी ले रहे सीएम, रामवन गमन पथ के विकास पर चर्चा

सीएम को भूमिपूजन का न्योता

वोरा ने बताया कि राज्य में पूर्ण सुविधायुक्त और एनएबीएल से मान्यता प्राप्त अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी का निर्माण नवा रायपुर में करने की तैयारियां चल रही है. सेक्टर 13 कायाबांधा में लगभग 60 हजार वर्गफीट जमीन खरीद ली गई है. इसके भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए वोरा ने सीएम को समय देने का आग्रह किया है.

27 गोदाम WDRA से पंजीकृत

लैब से एक्रीडेशन संस्थाओं NABL, FSSAI, APEDA और EIC जैसे मानकों से एक्रीडेटेड होने के कारण राज्य और आसपास के राज्यों में विश्वसनीय जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा. इससे राज्य में आयात और निर्यात में बढ़ोतरी होगी. लैब भवन का निर्माण नवा रायपुर अटल नगर डवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कराई जाएगी. इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है. वोरा ने बताया कि स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा अपने गोदामों का पंजीकरण WDRA से कराया जा रहा है. अब तक कॉर्पोरेशन के 27 गोदाम WDRA से पंजीकृत हो गए हैं.