अजयारविंद नामदेव शहडोल। जिला प्रशासन ने एकबार फिर हिस्ट्रीशीटर एवं आतंक का पर्याय बन चुके बदमाशों पिंटू यादव, अनिल यादव, पंकज बर्मन, रितेश बर्मन का अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। जिले में 4 कुख्यात बदमाशों के अवैधकब्जे पर जिला व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की माहौल है। पुलिस की मानें तो डर से अपराधी जिला छोड़कर भाग रहे हैं।
बता दें कि शातिर बदमाश पिंटू व अनिल यादव पर डबल मर्डर, हत्या, लूट, मारपीट जैसे अन्य कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया था। वे जिले में दहशत फैलाकर अपराध की दुनिया का बादशाह बनना चाहते थे। शहड़ोल पुलिस ने एक शार्ट मुठभेड़ में इन बदमाशों को पकड़ लिया है। जिसके बाद ग्राम हरदी में दोनों आरोपी का अवैध मकान पर बुल्डोजर चला दिया गया। वहीं पैट्रोल पंप में पैट्रोल बम फेंककर आग लगाने का प्रयास करने वाले कुख्यात बदमाश पंकज बर्मन का पुरानी बस्ती स्थित अवैध मकान पर भी जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। वहीं एक कुख्यात बदमाश चाकूबाजी व हत्या का आरोपी रितेश बर्मन के अवैधकब्जे में बने मकान को भी जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है।
मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के खरगापुर तहसील अंतर्गत महेबा चक्र 2 में कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर स्कूल बना लिया था। जिन्हें आज जिला व पुलिस प्रशासन और बल्देवगढ़ एसडीएम संजय जैन के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई। सरकारी जमीन पर बने प्रायवेट स्कूल पर बुलडोज़र चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम संजय जैन ने कहा कि जहां-जहां भी अवैध तरीके से लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, उन सभी अतिक्रमणों को हटाया जायेगा, और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें