राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लॉ एण्ड ऑर्डर को लेकर मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बड़ी बैठक ली। इस दौरान सीएम ने कड़े शब्दों में कह दिया कि अफसरों के यहां जो पुलिसकर्मी, सरकारीकर्मी लगे हैं, उन्हें कम करें। उनका जनहित में उपयोग किया जाए, जो नियमानुसार पात्रता है। बस उतने ही कार्मचारी अफसरों के यहां काम करें। मैंने मंत्रियों की सलामी बंद कराई है, तो अफसरों के घरों में गुलामी भी नहीं चलेगी।
मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा- सीएम
सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए। मध्यप्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं करूंगा। अब मध्यप्रदेश में मुझे किसी कीमत पर दंगा नहीं चाहिए- नॉट एट ऑल। शरारती तत्वों की जो लोग मदद करते हैं उन पर भी कार्रवाई करें। बीट सिस्टम को मजबूत करें। साधन-संसाधन, योग्य व्यक्ति, जो भी लगाने हो लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें। सीएम ने एडीजी इंटेलीजेंस से यह भी पूछा कि आप इंटेलिजेंस को मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे ? आपकी ड्यूटी है, प्रदेश में शांति बनी रहे। दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें।
अन्य राज्यों के मॉडल का अध्ययन करें- सीएम
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में चाक-चौबंध व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को दंगा रोकने की ट्रेनिंग दें। भारत सरकार या अन्य राज्यों के ऐसे कोई मॉडल है तो उनका अध्ययन करें, नई तकनीकी का प्रयोग करें। सीएम ने कहा कि आप लोग भी CCTV सिस्टम को और मजबूत करें। लगातार सीसीटीवी के माध्यमों से भी असामाजिक तत्वों एवं अन्य गतिविधियों पर नजर बनाए रखें।धार्मिक स्थलों पर CCTV लगाने की जो बात आई है हमें उसका स्वागत करना चाहिए। CCTV लग जाने से हम अपराध पर नियंत्रण कर सकते हैं।
सीएम ने कहा कि आप लोगों ने हनुमान जयंती के कार्यक्रमों, जुलूस को अच्छे तरीके से हैंडल किया है, ये प्रशंसनीय है। आगे भी आने वाले त्यौहार, परशुराम जयंती और ईद निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए मैदान में डटे रहें। पब्लिक कनेक्ट बनाकर रखें।जिलों में दौरे जरूर करें। वहीं सीएम ने कहा कि जो अधिकारी फील्ड पर नहीं जा रहे हैं, उनकी सूची बनाकर मुझे दें।
माफियाओं से शासन की जमीन कब्जा मुक्त कराएं- सीएम
सीएम ने कहा कि जिस दंगाई या माफिया ने शासन की जमीन पर कब्जा करके रखा है उसे मुक्त कराएं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करें। दबंगों से ली गई जमीन, गरीबों को दी जाएगी। सीएम ने कल भोपाल में अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की तारीफ भी की।
कमीशनखोरी के नेटवर्क को ध्वस्त करें- सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि कमीशन के नेटवर्क को ध्वस्त करें, जो चल रहा है चलने दो, अगर ये सोचकर आप बैठे हैं तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। आप पवित्र संकल्प लेकर मैदान में काम करें। बता दें कि बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी योगेश चौधरी समेत पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें