अंबिकापुर. वार्डवासियों को मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हमर क्लीनिक की व्यवस्था की है. अब इसका विस्तार करते हुए अंबिकापुर नगर पालिका में 8 नए हमर क्लीनिक खोले जाएंगे. स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर विभाग ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है. बताया जा रहा है कि 48 वार्डों को ध्यान में रखकर उनकी सुविधा के लिए ये निर्णय लिया गया है.
इसे लेकर पहले भी तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिली चुकी है. जिसमें से एक नावापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. जबकि नवागढ़ और गांधीनगर के लिए 75-75 लाख की स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही काम शुरू होना है. वहीं 8 हमर क्लिनिक की स्वीकृति के बाद इसके निर्माण के लिए 25-25 लाख और अन्य मद में उपकर व अन्य खरीदी सहित वेतन के लिए राशि जारी कर दी गई है. आने वाले 6 से 8 महीने में ये अस्पताल आमजनों के लिए तैयार हो जाएगा. शहर के चारों कोनों में ये अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे.
ड्राइंग और डिजाइन भी स्वीकृत
रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ. अजय तिर्की, डॉ. अमीन फ़िरदौसी, मो.इस्लाम सहित सीजीएमसी के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार दौरा कर हमर क्लीनिक की स्थापना के लिए मौके का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यकतानुसार गाइडलाइन के हिसाब से ड्राइंग-डिजाइन को मौके पर ही स्वीकृति देते हुए जल्द ही काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान स्थानीय पार्षदों और आमजनों से भी मुलाकात कर उन्हें खुलने वाले अस्पताल की जानकारी दी और उनके सुझाव भी लिए.
क्या CM बघेल का भी खौफ नहीं ? नसीहत के बाद भी डॉक्टर्स की मनमानी, मरीजों को लिखी जा रही ब्रांडेड दवाईयां, दर-दर भटक रहे मरीज, पड़ताल में जानिए हकीकत
4 से 5 वार्डों के बीच एक क्लीनिक
अंबिकापुर में खुलने वाले ये हमर क्लीनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर है. लेकिन यहां सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी. 4 से 5 वार्डों के बीच में एक हमर क्लीनिक होगा. जिसमें एक एमबीबीएस मेडिकल ऑफिसर, एक लैब टैक्नीशियन, एक एमपीडब्ल्यू, एक स्टाफ नर्स, दो एएनएम समेत एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की नियुक्ति होगी. यहां गैर संक्रामक बीमारी, आंख के चेकअप सहित लैब की सुविधा होगी. जिसमें कम से कम 30 प्रकार की जांच और फार्मेसी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. क्लीनिक में वेलनेस सेंटर में ओपन जिम, गार्डन और योगा पटल की भी सुविधा रहेगी.
इन जगहों पर खुलेगा हमर क्लीनिक
- मठपारा
- नमनाकला
- विशुनपुर
- गोधनपुर
- मायापुर
- महादेवगली
- बरेज तालाब
- गांधीनगर
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें