राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में दोबारा 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर के नसरूल्लागंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. सामूहिक विवाह समारोह में 450 से अधिक कन्याओं का विवाह होगा. इस विवाह योजना में बेटी को अब 55 हजार रुपए मिलेंगे. प्रदेश में अब तक 5 लाख 64 हजार से ज्यादा विवाह हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपये कर दी गई है. दो साल बाद 21 अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. पहला कार्यक्रम सीहोर जिले के नसरुल्लागंज कस्बे में आयोजित होगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि यह कार्यक्रम यादगार होना चाहिए. उन्होंने नवविवाहिताओं के लिए सामाजिक स्तर पर उपहार लेने की सराहना कहते हुए कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को जरूर आमंत्रित करें.
2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का होगा आयोजन
इसके अलावा देश की सीमाओं पर मप्र की लाड़लियां जाएंगी. भोपाल में 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन होगा. मां तुझे प्रणाम योजना में देश की सीमाओं की 200 लाड़लियां यात्रा करेंगी. इस दिन लड़कियों को ड्राइविंग लायसेंस मिलेगा. 3 से 11 मई तक उत्सव मनेगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. हेल्थ टेस्ट, टेबलेट्स वितरण, रंगोली और खेल गतिविधियां आयोजित होंगी.
मप्र में आगामी 2 मई को राजधानी भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का गरिमामय आयोजन किया जाएगा. इसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं को आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में बालिकाओं को ड्राइविंग लायसेंस देने और माँ तुझे प्रणाम योजना में चयनित बालिकाओं को देश की सीमाओं की भ्रमण यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा. लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में हितग्राही बालिकाओं के अभिभावक भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में ग्राम स्तर तक प्रसारण किया जाएगा. भोपाल में 2 मई को और जिलों में 3 से 11 मई की अवधि में विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें