नौकरीपेशा लोगों को सरकार से इस बार जोरदार झटका मिला है. बीते 10 सालों में इस बार PF में सबसे कम ब्याज दर मिल रही है. जानिए PF का पैसा कब आपके खातें में आएगा….
एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाजेशन (EPFO)हाल ही में PF पर मिलने वाली ब्याज की दरें तय कर चुकी है. तभी से कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गई हैं कि उनके खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा जल्द ट्रांसफर हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो सरकार 30 जून तक पीएफ का पैसा ट्रांसफर कर सकती है, लेकिन इस पर सरकार या EPFO की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है.
2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1%
पिछले 40 साल में इस बार सबसे कम ब्याज दर देखा जा रहा है. EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है, सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है, पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था.
इसके पहले PF में कितना मिलता था ब्याज?
2019-2020 में ब्याज की दर 8.5%
2020-2021 में भी 8.5%
2018-19 में 8.65%
2017-18 में 8.55%
2016-17 में 8.65%
2015-16 में 8.8%
रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि इतना कम ब्याज दर कभी नहीं दिया गया. 1977-78 में EPFO ने 8% ब्याज दर तय किया था इसके बाद अब जाकर इतना कम ब्याज दिया जा रहा है..फिलहाल ईपीएफओ के तय किये गए ब्याज पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगना अभी बाकी है.
इसे भी देखे -Dizo Watch S : हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल बताएगा.. भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत..
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक