न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अबतक आपने मिर्ची बाबा, पायलट बाबा और कम्प्यूटर बाबा का नाम सुना होगा, जब अपने काम से ज्यादा नाम को लेकर सुर्खियों बटोरी। आज हम आपको ‘बवंडर बाबा’ से मिलवाते हैं, जो एक लाख की बाइक पर भारत भ्रमण पर निकले हैं। इंदौर के रहने वाले बवंडर बाबा हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो लगाकर व्यापार करने वाली कम्पनियों के विरोध में बाइक से भारत भ्रमण पर निकले हैं। बवंडर बाबा तीन साल में करीब एक लाख किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
हिंदू देवी-देवताओं के पोस्टर लगा अपना व्यापार करने बाली कंपनियों के विरोध में इंदौर के रहने वाले युवा बवंडर बाबा गेरुआ वस्त्र धारण कर अपनी बाइक से भारत भ्रमण पर निकले हैं। एक लाख किलोमीटर की यह यात्रा तीन साल अवधि तक पूरी होगी। एक लाख किलोमीटर की भारत भृमण की यह यात्रा साल 2021 से राम जन्मभूमि अयोध्या (Ram Janmabhoomi Ayodhya) से शुरू हुई थी। यह यात्रा साल 2023 में अयोध्या में जाकर समाप्त होगी।
बवंडर बाबा ये सभी राज्यों से निकल कर वहां की वो सभी सामग्रियां एकत्र कर रहे हैं, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं के चित्र हैं और लोग भगवान की फोटो को ढाल बनाकर व्यापार कर रहे हैं। उनका मानना है कि देवी देवताओं की फोटो लगा हिंदू धर्म के अनुयायियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फोटो अंतिम में कचड़े में चली जाती है। धार्मिक आस्था को गहरा ढेंस पहुंचता है। इसका वह पुरजोर विरोध करते हैं ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें