वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश दिल्ली जाकर लफ्फाजी करते हैं. भूपेश सरकार ने साढ़े तीन साल में कोई भी काम नहीं किया. भूपेश बिलासपुर से लेकर प्रदेश में कहीं पर भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनकी अपनी सरकार ने क्या काम किया हैं. केंद्र सरकार के पैसे से छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है. जो राशि प्रदेश में ख़र्च हो रही है, उसका 52 प्रतिशत केंद्र की राशि से खर्च हो रहा है.
निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के छत्तीसगढ़ आगमन पर कहा कि केंद्रीय मंत्री के आने से राज्य को फायदा होता है. केंद्रीय मंत्री आलोचना करने नहीं आते. कहीं अच्छा काम होता है तो उसकी तारीफ भी होती है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दस हजार करोड़ रुपए लेकर आ रहे हैं, इससे बड़ी प्रदेश के लिए और क्या हो सकती है. राज्य सरकार के खिलाफ कर्मचारियों के आंदोलन की पैरवी करते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर से लेकर बाहर चारों तरफ सरकार के खिलाफ असंतोष फैला हुआ है. ये सरकार नरवा, गुरवा, घुरुवा, बाड़ी के भरोसे कब तक चलेगी मालूम नहीं.
खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बोले डॉ. सिंह ने कहा कि उपचुनाव में कभी भी घोषणा पत्र जारी नहीं होता. ये पहला उपचुनाव है जब 29 बिन्दुओं का घोषणा पत्र जारी किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की एंट्री पर उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ पर कांग्रेस को रिप्लेस करना है, उन जगहों पर आप पार्टी के लोग जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें