रायपुर. महेश्वरी युवा मंडल की वार्षिक आमसभा और आगामी सत्र 2022- 23 का आम चुनाव बुधवार को महेश्वरी भवन डुंडा में संपन्न हुआ. युवा मंडल अध्यक्ष कृष्णा लाखोटिया और सचिव अंशुल लखोटिया ने विगत वर्षो में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी. महेश्वरी युवा मंडल के आम चुनाव अधिकारी संदीप मरदा, राजेश राठी और जगदीश चांडक ने बताया कि नए अध्यक्ष का चयन सदन की सहमति से हुआ है. जिसमें अध्यक्ष के रूप में नीलेश मूंदड़ा को चुना गया और बाकी की कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष को विशेष अधिकार दिए गए.
अध्यक्ष निलेश मूंदड़ा ने अपने पदाधिकारियों का चयन किया जिसमें सचिव जयंत मोहता, उपाध्यक्ष अंशुल लखोटिया, कोषाध्यक्ष सागर लखोटिया, ज्वाइंट सेक्रेट्री राज बागड़ी, कल्चरल डायरेक्टर मितेश तापड़िया और शेखर बागड़ी, स्पोर्ट्स डायरेक्टर गोपाल मोहता, किशन भट्टर शामिल हैं.
इन्हें मिली अन्य जिम्मेदारी
- कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आशीष बागड़ी ,प्रतीक लड्ढा, रवि राठी, गौरव बागड़ी , सीए अमित राठी को चुना गया है.
- वहीं गौरव दम्माणी को बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर, प्रिंस महेश्वरी को आईटी सेल डायरेक्टर बनाया गया है.
CG BREAKING: दिल्ली दौरे से वापस लौटे CM बघेल, कहा- हाईकमान के साथ हुई लंबी चर्चा, जानिए प्रशांत किशोर और नितिन गडकरी पर क्या बोले ?
- सोशल वेलफेयर के लिए आनंद मंत्री , विकास मोहता, सुमित मुंद्रा , सुमित मोहता, अतुल टावरी , राहुल गोयदानी, परीक्षित डागा, राहुल बांगड़, श्रीकांत भट्टर , गौतम झावर को चुना गया.
- ब्लड डोनर ग्रुप के लिए डॉ रवि राठी , दीपक डागा, सुनील राठी , हर्ष राठी, चंद्रकांत राठी का चुनाव किया गया है.
ये रहे उपस्थित
नव निर्वाचित अध्यक्ष नीलेश मूंदड़ा ने माहेश्वरी युवा मंडल के उत्थान के लिए आगामी कार्य योजना की जानकारी सदन को दी. आम सभा में माहेश्वरी युवा मंडल से सविता केला, नीना राठी, सीमा नत्थानी, संगीत राठी, रेखा हरकुट, पूजा बल्दवा, श्याम बागरी, मनोज तापड़िया, आशीष राठी, हरीश बजाज, उज्ज्वल राठी, संजय हरिनारायण मोहता, राजेश मूंदड़ा, आनंद मंत्री, प्रसन्ना गट्टानी, सी एस संजय मोहता, मिथुन तापड़िया, संदीप राठी, विशाल राठी , निकेश मल, आदित्य मूंदड़ा, अनूप मूंदड़ा, मयूर राठी, सीए पंकज बल्दवा, नीलेश जाजू, वैभव नाथानी, ऋषि राज भूतड़ा और अन्य युवा साथी गण उपस्थित थे.