अगर आप बेरोजगार हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो अब प्रदेश सरकार आपको इस तंगी से उबारेगी. बेरोजगारों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ता दे रही है. इसके तहत सरकार प्रदेश के ऐसे युवा जो ग्रेजुएट हैं उन्हें 5,000 रुपये महीना और जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं, उन्हें 7,500 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करा रही है.
अगर आप बेरोजगारी भत्ता लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेसिडेंसियल सर्टिफिकेट, आई कार्ड, मोबाइल नंबर, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
जानिए क्रमवार पूरी प्रक्रिया-
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप पहले आपको दिल्ली सरकार की पोर्टल https://jobs.delhi.gov.in/ पर जाना होगा.
होम पेज पर ‘Job Seeker’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. - अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा. इसमें आप अपनी सारी डिटेल (शैक्षिक योग्यता) डालकर सब्मिट पर क्लिक करें.
पंजाब नेशनल बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, 78 हजार से अधिक मिलेगा वेतन, जानिए डिटेल्स…
- इसके बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आएगा, जिससे आपको लॉगिन करना है.
- अब Job Seeker के ऑप्शन से एडिट या अपडेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सब्मिट करें.
ये है अहम शर्त
दिल्ली सरकार हर बेरोजगार को रोजगार भत्ता दे रही है. बशर्ते आपका रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हो. इसी रजिस्ट्रेशन के जरिए बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने तक आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. बता दें कि देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां इस तरह की योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं के लिए आप भी पात्र हो सकते हैं. अगर आपकी भी नौकरी छिन गई है और आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट है तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें