वेंकटेश द्विवेदी/न्यामुद्दीन अली, सतना/अनूपपुर। सतना के बिहरा गांव के खेतों में लगी आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही जलकर खाक हो गई। घटना में दो दमकल कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। घायलों को कोटर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर अनूपपुर में सड़क पर खड़ी ट्रक अचानक धूं-धूं जलने लगी। ट्रक चालक और हेल्फर ने ट्रक से कूद अपनी जान बचाई।

सतना जिले में खेतों में आग लगने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोटर थाना क्षेत्र के बिहरा और करही गांव के खेतों में भीषण आग लग गई। बिजली खंभों में हुई स्पार्किंग के कारण खेतों में आग लग गई। आग से खेतों में खड़ी फसल और खलिहान में रखी फसल में जलने लगी। देखते ही देखते कई किलोमीटर इलाके के खेतों में आग लग गई। ग्रामीणों के आग बुझाने के प्रयास नाकाफी साबित होने पर पुलिस और दमकल को फोन पर सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने के दौरान खुद आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। दमकल में लगी आग में फायरमैन संतोष शर्मा और ड्राइवर राहुल गौतम बुरी तरह झुलस गए। दोनों घयलों को आनन-फानन कोटर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल कर्मचारियों की हालत नाजुक होने से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इधर अनूपपुर में खाली कैरेट लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया। ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। ट्रक महाराष्ट्र के सोलापुर से अंगूर लेकर अनुपपुर आया था। घटना कोतवाली अंतर्गत अमरकंटक तिराहा की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus