Afghanistan Blast: अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ (Mazar e Sharif ) शहर में एक मस्जिद में एक बड़ा विस्फोट ( Blast in Afghanistan) हुआ है. इस विस्फोट में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.
इसे भी पढ़ें: CG FIRING BREAKING: ज्वेलरी शॉप के संचालक को लुटेरों ने दिनदहाड़े मारी गोली, शहर में सनसनी, मौका-ए-वारदात पर IG और SSP
यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक स्थानीय तालिबान कमांडर के हवाले से गुरुवार को दी. जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
मजार-ए-शरीफ के तालिबान कमांडर के प्रवक्ता आसिफ वजेरी ने बताया कि जेले की एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 30 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि वहीं भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: CG FIRING BREAKING: ज्वेलरी शॉप के संचालक को लुटेरों ने दिनदहाड़े मारी गोली, शहर में सनसनी, मौका-ए-वारदात पर IG और SSP
जानकारी के अनुसार मजार ए शरीफ के अलावा काबुल, नगंरहार और कुंदुज में भी धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि मजार ए- शरीफ में मस्जिद में कुल 4 धमाके हुए. धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस धमाके से पहले काबुल में सड़क किनारे विस्फोट में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिली है. बता दें के काबुल में जिस जगह पर आज विस्फोट हुआ, इसी इलाके में दो दिन पहले 19 अप्रैल को भी बम विस्फोट हुआ था. यह विस्फोट एक स्कूल में हुआ था. इस घटना में छह लोगों की मौत की खबर सामने आई थी.