Maruti Suzuki ने भारत में एडवांस फीचर की XL6 लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.29 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने MPV के 2022 मॉडल को नया इंजन, नया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, और खूब सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया है. कार के टॉप मॉडल की कीमत 14.55 लाख रुपए तक जाती है.

Maruti Suzuki XL6 MPV के हाइटेक फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी नई XL-6 को कई सारे हाइटेक फीचर्स से लैस किया है, नई MPV 6 रंगों में उपलब्ध है. आर्कटिक व्हाइट, स्प्लैंडिड सिल्वर, गैंड्यूर ग्रे, ब्रेव खाकी, ओपुलेंड रैड और सेलेस्टियल ब्लू में से अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं. इसके अलावा इन रंगों में से 6 को डुअल टोन कलर स्कीम में भी पेश किया गया है. भारत में नई XL6 का मुकाबला रेनॉ ट्राइबर, ह्यून्दे एल्कजार, टाटा सफारी और किआ कैरेंस से होने वाला है.

ये हैं इसके अतिरिक्त हाइटेक फीचर –

  • 360 डिग्री कैमरा
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • सुजुकी कनेक्ट ऐप
  • बीच की कतार में कैप्टन सीट्स
  • 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स
  • पैडल शिफ्टर्स
  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • क्वाड एयरबैग्स और हिल होल्ड असिस्ट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
Maruti Suzuki XL6 launched in india

पुराने मॉडल के मुकाबले कंपनी ने नई XL6 को बड़े बदलावों के साथ पेश किया है. फैमिली बजट के हिसाब से ये कार फूल पैसा वसूल है. इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर भी नए अंदाज में नजर आ रहे है.

इसे भी देखे – Dizo Watch S : हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल बताएगा.. भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत...

हाइब्रिड तकनीक से लैस

2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट के साथ नया 1.5-लीटर के-सीरीज का चार-सिलेंडर वाला डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ आया है. ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस है, वहीं, कंपनी ने इसके 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया है. माइलेज के मामलें में नई कार जोरदार है.

नई मारुति सुजुकी XL6 के बाहरी हिस्से ग्रिल के साथ क्रोम एलिमेंट्स और 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स आते हैं. कंपनी का कहना है कि राजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से ये कार बहुत जोरदार विकल्प है. MPV के अगले हिस्से में क्रोम की एक पट्टी दी गई है जो इसके फ्रंट को घेरते हुए एलईडी हेडलैंप्स तक पहुंचती है. कार के साइड से होता हुआ पिछले हिस्से तक ये क्रोम एलिमेंट जाता है.

इसे भी देखे – सबसे सस्ता 5G Realme Q5i फोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत