जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक VIDEO सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री को लेकर बयान दिया है. VIDEO में मंत्री कवासी लखमा के बिगड़े बोल नजए आए हैं. उन्होंने PM मोदी को लेकर टिप्पणी की है.

इसे भी पढ़ें:CG FIRING BREAKING: ज्वेलरी शॉप के संचालक को लुटेरों ने दिनदहाड़े मारी गोली, शहर में सनसनी, मौका-ए-वारदात पर IG और SSP

आबकारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 बार बस्तर आकर गए. यहां आकर वे क्या किए, बाथरूम, यहां मट्टी को बेकार किए. उनके लिए मंच बनाए, स्वागत किए. लोकतंत्र में प्रधानमंत्री राजा है, जब वे दंतेवाड़ा और बीजापुर आ रहे थे, तो उस समय लोगों ने सोचा राजा आ रहा है.

यहां के लोगों को सुविधा देंगे. सिंचाई के लिए पानी देंगे, लोगों को नौकरी देंगे. उन्होंने एक चपरासी की नौकरी भी नहीं दी. कवासी लखमा ने बस्तर दौरे पर रहे केंद्रीय राज्य मंत्रियों के लिए कह दिया कि वे बस्तर में केवल पिकनिक मनाने आए हैं.

मंत्री ने कहा कि घूमेंगे-फिरेंगे दाल-चावल खाएंगे और चले जाएंगे. मोदी और अमित शाह के सामने इनकी कुछ नहीं चलनी है, जिसकी चलनी थी वो खुद आए और कुछ नहीं दिए तो ये क्या देंगे.

देखिए VIDEO-