CSK VS MI: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो रहा है. इस मैच में मुंबई ने शुरूआती झटकों से उभरने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए हैं.
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेलो.
टॉप आर्डर हुआ फेल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा बिना खाता खोले मुकेश चौधरी का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद ईशान किशन भी कुछ ख़ास नही कर सके और डक पर ही मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हो गए.
2 रन पर 2 विकेट खोने के बाद मुंबई को ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव ने संभालने की कोशिश की. लेकिन ब्रेविस भी 4 रन बना कर मुकेश चौधरी का शिकार बन गए.
23 रन पर ही तीन विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव टीम के स्कोर को 47 रन तक ले गए. इस दौरान बाद शॉट लगाने की कोशिश में वो 32 रन बना कर आउट हो गए. उन्हें सेंटनर ने आउट किया.
तिलक वर्मा और ऋतिक शौक़ीन ने संभाली पारी
50 रन के अंदर 4 विकेट खोने के बाद तिलक वर्मा और ऋतिक शौक़ीन ने पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े. इस दौरान ऋतिक शौक़ीन ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद पोलार्ड ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वो भी 9 गेंदों में 14 रन बना कर आउट हो गए.
हालांकि इसके बाद भी तिलक वर्मा ने एक छोर को संभाले रखा. इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उनकी 51 रन की पारी की वजह से मुंबई ने 20 ओवर में 155 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई को अब इस मैच को जीतने के लिए 156 रन बनाने होंगे.