रायपुर. स्कूल सफाईकर्मी, बिजली संविदाकर्मी और स्वास्थ्य मितानिन संघ अपनी मांगों के लेकर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में बीती रात राजधानी में अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण धरना स्थल पर मौजूद आंदोलनकारियों का हाल-बेहाल हो गया. आंधी- तूफान की वजह से पंडाल का रॉड गिरने से एक महिला घायल हो गई है. घायल का मेकाहारा में इलाज जारी है.
बता दें कि, बीती रात राजधानी में अचानक मौसम का मिजाज में बदलाव देखा गया. राजधानी में बीते 50 दिन से बिजलीकर्मी, स्कूल सफाईकर्मी और 22 दिन से स्वास्थ्य मितानिन अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं. ऐसे में मौसम ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है. तेज हवा और बारिश से धरना स्थल में आंदोलनकारियों का बुरा हाल है. धरना स्थल पर पानी भी भर गया है. जिसके बाद आंदोलनकारियों को स्टेडियम के अंदर शरण लेनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…
जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान की वजह से धरनास्थल का पंडाल गिर गया, जिससे रॉड गिरने से एक महिला घायल हो गई. घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है. वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि, परिस्थितियों जो भी हो जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन नहीं छोड़ेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें