सुनील जोशी,अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है आपसी विवाद में दो पक्षों के दो लोगों की धारदार हथियार से हमलाकर कर हत्या कर दी गई. ढोल बजाने के दौरान रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के डोबलाझीरी गांव की है.

एसपी मनोज सिह ने बताया कि भगोरिया हाट के दौरान डोबलाझीरी के दलसिंह और पड़ोसी सदली गांव के छुटला के बीच ढोल बजाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसका पंचायत में 30 हजार में तोड़ हो गया था. सदली गांव के पक्ष ने 10 हजार रुपए भी दिये थे, लेकिन शेष रकम के लिए टालमटोल किया जा रहा था. कल शाम लगभग 7.30 बजे के आसपास जब एक नुक्ता कार्यक्रम से छुटला और उसके साथी लौट रहे थे.

BJP MLA के बेटों की दबंगई, अवैध कटाई व खनन रोकने पर वन कर्मियों की कपड़ा फटने तक पिटाई, इधर 10 साल से फरार लूट का इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इसी दौरान दूसरे पक्षों के लोगों से सामना हो गया. दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ फिर ताबड़तोड़ एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस घटना में डोबलाझीरी के दलसिंह और सदली गांव के छुटला की मौत हो गई. सूचना मिलने पर एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना का जायजा लिया. पुलिस की टीमें दोनों गांव में तैनात कर दी गई है. जिससे माहौल खराब न हो सके.

Breaking: महिला प्रोफेसर से दुष्कर्म का फरार आरोपी सिपाही गिरफ्तार, इधर नाइजीरियन गैंग का एक और ठग पुलिस के हत्थे चढ़ा, मास्टरमाइंड पहले ही गिरफ्तार

वहीं दोनों मृतकों में से एक का पीएम जोबट औऱ दूसरे का आलीराजपुर में पीएम किया गया. इसके अलावा दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर काउंटर केस पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस उनका बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus