जगदलपुर. बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने मलकानगिरी (ओडिशा) में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सदस्यों ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर में रेल सुविधाओं में लगातार हो रही अनदेखी के संबंध में चर्चा कर इसे जल्द पूरा करने करने की मांग की. आंदोलन के सदस्यों ने जब दल्लीराजहरा-जगदलपुर रेल मार्ग की बात उठाई तो रेल मंत्री ने कहा कि इस लाइन का काम तो स्वीकृत है.
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बताया कि इस लाइन का काम 1996-97 से स्वीकृत है. लेकिन इसके बाद भी काम नहीं हुआ. फिर 2007 में दोबारा स्वीकृति के बावजूद भी अब स्थिति जस की तस है. इसके बाद 2015 में प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी अब तक इस लाइन के लिए काम नहीं हुआ है. ये बस्तरवासियों की कई दशकों पुरानी मांग है. ये सब बताए जाने पर मंत्री ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा. साथ ही जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही.
पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत के नाम से जाना जाएगा कोरबा मेडिकल कॉलेज, शासन ने जारी किया आदेश …
बस्तर आने का दिया आश्वासन
आंदोलन के सदस्यों द्वारा रेल मंत्री से बस्तर आकर वास्तविक स्थिति से अवगत होने का निवेदन करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे बस्तर आएंगे. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में दशरथ कश्यप, मनीष शर्मा, किशोर पारख, संपत झा, रोहित बैस, किशोर दुग्गड, भंवर बोथरा, श्याम सोमानी, विमल बोथरा, सुनील दंडवानी शामिल थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें