New Delhi. पहले आप WhatsApp में सिर्फ 4 डिवाइस ही कनेक्ट कर पाते थे. पर नए फीचर में अपडेट के बाद 10 डिवाइस लिंक कर पाएंगे. WhatsApp एक पेड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जो यूजर्स को सिंगल अकाउंट में और 10 डिवाइस लिंक करने की सुविधा देगा.
अभी जो सेटअप है वो यूजर को टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप को पेयर करने देता है, लेकिन उसमें आप कोई सेकेंडरी स्मार्टफोन लिंक नहीं कर सकते हैं. WhatsApp आपको एक बार में केवल एक स्मार्टफोन को पेयर करने की सुविधा देता है. अब सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इंटरनेट वाले फोन की भी जरूरत नहीं है.
ये नया प्लान सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए
Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है, ये सब्सक्रिप्शन खासकर WhatsApp Business यूजर्स के लिए है. यह कथित तौर पर लिंक्डइन डिवाइस सेक्शन के लिए एक बिल्कुल नया इंटरफ़ेस बना रहा है. व्हाट्सएप इस नए इंटरफ़ेस में मल्टी-डिवाइस के लिए पूरी तरह से अलग डिजाइन और सेक्शन का इस्तेमाल करेगा. इस नए फीचर के आने के बाद यूजर अकाउंट में कई डिवाइस लिंक कर सकते हैं ताकि बिजनेस में अलग-अलग लोग एक ही चैट में एक ग्राहक से बात कर सके.
WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
मल्टी-डिवाइस फीचर यूजर को एक ही समय में चार डिवाइस एक्सेस करने देता है. बीटा मोड में, लोग एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन वाले प्राइमरी फोन की आवश्यकता के बिना व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में लॉग इन कर सकते हैं. फिलहाल इसकी ऑफिशियल जानकारी व्हॉटस्अप की तरफ से नही दी गई है. बता दे कि यह फीचर फ्री में नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको पैसे देने होंगे.
ये भी देखे – WhatsApp पर जल्द आएगा ‘Drawing Tool’ फीचर, जानिए क्या है ये…
ये भी देखे – ये विकल्प बंद कर सकता है WhatsApp…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें