शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में उन्होंने आदिवासी समाज और वनवासियों को कई सौगात दी। इसके बाद उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां अमित शाह ने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इस मीटिंग को अहम माना जा रहा है, क्योंकि अगले साल एमपी में विधानसभा चुनाव है।
गृह मंत्री शाह की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समेत राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश कार्यालय में तकरीबन 40 मिनट तक बैठक चली।
बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गृहमंत्री के सामने बूथ विस्तारक योजना को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी। वहीं बैठक के बाद गृह मंत्री बीजेपी दफ्तर से सड़क मार्ग के जरिए स्टेट हैंगर निकल गए।
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने जम्बूरी मैदान में बंद कमरे में अहम बैठक की। आधे घंटे तक शाह ने सीएम शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें