रायपुर। नवा रायपुर किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर के पिता रामबगस को नोटिस जारी किया गया है. रामबगस पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी का जवाब मांगा गया है.
दरअसल, टिकरापारा सिद्धार्थ चौक निवासी सवेंद्र सोनी पिता राजन सोनी ने कलेक्ट्रेट में शिकायत की थी कि नया रायपुर के ग्राम परसदा में सरकारी जमीन को अपने नाम करने करा लिया है, जिसपर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग के द्वारा जांच की गई, जिसके बाद भूमि की सभी दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय जवाब के लिए बुलाया गया है.
शिकायत पत्र के मुताबिक बंदोबस्त के पहले खसरा नंबर 75/2-4 एवं 76/4-5 रकबा 0.676 एवं 0.340 दर्ज था, जो बाद में रामबगस के नाम पर खसरा नंबर 133/1 रकबा 1.90 है. 133/2 रकबा 0.11 हे. रामकुमार के नाम पर रिकॉर्ड में दिखा रहा है.
इस जमीन का रकबा 2.01 हे. दर्ज है. सरकारी जमीन को अपने नाम पर शामिल कर कब्जा कर लिया है. आपके नातियों के नाम पर ग्राम कोसमएंटा में भी जमीन की जांच कराई जाएगी. उसमें भी ऐसा ही घोटाला निकलकर सामने आएगा. यह जमीन परसदा स्टेडियम के पास बहुत कीमती जमीन है, उक्त शिकायत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जो जांच कर कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी(रा.), आरंग के माध्यम से भेजा गया है.
आदेश के मुताबिक अतिक्रमित भूमि के संबंध में कोई दस्तावेज हैं, तो इस न्यायालय में आगामी पेशी में न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करना अनिवार्य है.