शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में पुनिया सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे. शनिवार को वे प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद वे समन्वय समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे. पीएल पुनिया के साथ मंत्री शिव डहरिया, प्रदेशअध्यक्ष मोहन मरकाम और विधायक विकास उपाध्याय मौजूद हैं.
मीडिया से चर्चा के दौरान पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आ रहा है. इसीलिए बैठकों का दौर और उसका महत्व भी ज्यादा होगा. आज और कल काफी मीटिंग रखी गई है. समीक्षा की जाएगी और कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. वरिष्ठ कांग्रेसियों से भी मुलाकात कर चर्चा की जाएगी.
नए सिरे से बनने जा रहा संगठन- पुनिया
संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन का चुनाव अप्रस्तावित है. आगामी दिनों में जिला कांग्रेस कमेटी में निर्वाचन होने हैं. तो एक नए सिरे से पूरा संगठन बनने जा रहा है.
4 गुना महंगी हो जाएगी बिजली: मोदी सरकार की लापरवाही के कारण देश में अभूतपूर्व कोयला संकट – मोहन मरकाम
समस्याओं का हल निकालें तो मंत्रियों के दौरे का कुछ फायदा हो- पुनिया
वहीं प्रदेश में लगातार हो रहे केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की समस्याओं का कुछ हल निकाले केंद्रीय मंत्री तो उनके आने का कुछ मतलब भी है. यहां की समस्याओं को समझे उसके लिए कुछ काम करें. ताकि उनके दौरे से लाभ हो सकें. लेकिन केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से आना और बयानबाजी करना तो इसका कोई मतलब नहीं है.
सरकार शानदार काम कर रही है- पुनिया
कोयले की समस्या को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयले की समस्या है. उसका हल निकालना चाहिए. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार शानदार काम कर रही है. किसान, मजदूर और पिछड़ा वर्ग के लोग सभी लोगों के लिए काम किया जा रहा है. सभी लोग खुशहाल हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और सिर्फ इधर-उधर की बातें करते हैं जो किसी के समझ में नहीं आती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें