दिल्ली. भारत ने ओड़िशा तट पर एक नौसैनिक पोत से परमाणु क्षमता युक्त धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है.
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण सुबह 11 बजे बंगाल की खाड़ी में पारादीप के पास तैनात पोत से किया गया. धनुष मिसाइल 500 किलोग्राम पेलोड साथ ले जाने और जमीन एवं समुद्र में अपने लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है.
मिसाइल परीक्षण को सफल करार देते हुए अधिकारियों ने कहा कि परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य पूरे हुए. मिसाइल परीक्षण एवं इसकी उड़ान के प्रदर्शन की निगरानी ओड़िशा तट में रेडार सुविधाओं और डीआरडीओ की टेलीमेट्री (दूरमापी) से की गई.